बुखार होने पर ये नुस्खे हैं कारगर
बुखार होने पर आप तरह तरह के जतन करते होंगे लेकिन ये तरीके बिना किसी दवा के बुखार उतारने में आपकी मदद कर सकते हैं।
बुखार में उपवास करना काफी मददगार साबित हो सकता है। उपवास करने के बाद हल्का खाना खाएं आप मूंग से शुरुआत कर सकते हैं। इस दौरान दूध भूलकर भी न पीएं।
बुखार में करेले की सब्जी खाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसका असर देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
बुखार में काढ़ा भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सोंठ, गुड़, तुलसी, काली मिर्च का काढ़ा बना लें। इसमें नींबू निचोड़कर बुखार रहने तक इसका इस्तेमाल करें, फायदा होगा।
मोठ की दाल का सूप भी बुखार उतारने में कारगर है।
जनहित में जानकारी
धन्यवाद!!*
डॉ अमरजीत सिंह जस्सी
आयुर्वेद और योगा आचार्य
नेचुरल लुक *
+919999796273
+919015698156
www.naturallook.in